¡Sorpréndeme!

India को मिल सकती है पहली महिला CJI | साल 2027 में महिला जज बनेंगी CJI | first woman cji in india

2021-08-18 1 Dailymotion

मोदी सरकार भले ही दावा करती है कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन सदन से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उनकी भूमिका सीमित है...जहां संसद में महिला सांसदों की संख्या कम है, तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में अब तक कोई महिला मुख्य न्यायाधीश नहीं बनी है...लेकिन अब नया इतिहास रचा जा सकता है...क्योंकि कोलेजियम ने तीन महिला न्यायाधीशों के नाम भेजे हैं...जिनमें से एक सीजेआई बन सकती हैं